अमरावती

जिले व तहसील के नुकसानग्रस्त किसानों को आर्थिक मदद दें

प्रहार जनशक्ति पार्टी की मांग

अमरावती/दि.11 – अमरावती जिला व तहसील में अतिवृष्टि के चलते नुकसानग्रस्त किसान व प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दे, ऐसी मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी द्बारा जिलाधिकारी से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि अमरावती तहसील के दोनद, रोहनखेड, नांदुरा, लष्करपुर, सालोरा, पुसदा, खानापुर, थूगांव, टेंभा, देवरा, देवरी, यावली, रेवसा सहित नदी किनारे के यह गांव अतिवृष्टि से प्रभावित हुए है. किसानों का भी नुकसान हुआ है. तत्काल किसानों की फसलों का पंचनामा कर उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. अन्यथा प्रहार स्टाइल में आंदोलन की चेतावनी भी दी गई. निवेदन सौंपते समय जिला प्रमुख छोटू महाराज वसु, तहसील प्रमुख जोगेन्द्र मोहोड, डवरगांव, शाखा प्रमुख निनाद चिकटे, वलगांव शाखा प्रमुख, नितीन शिरभाते, ग्राप सुकली के सदस्य दिनेश बसरे, सचिन महल्ले, चंदु उगले, निलेश ठाकुर, अमर तसरे, डॉ. प्रफुल्ल चघनार, जीवन चिकटे, प्रशांत शिरभाते, अकिल शेख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button