अमरावती

नुकसान पीडित किसानों को आर्थिक सहायता दे

रायुका ने जिला कचेहरी पर ठिय्या आंदोलन करने की दी चेतावनी

दर्यापुर- दि.30  विदर्भ समेत अमरावती में बारिश से हाहाकार मच गया. किसानों की फसल, फलबाग को भारी नुकसान हुआ. इस वजह से नुकसान पीडित किसानों को आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग रायूकां जिलाध्यक्ष प्रा.डॉ. सुशिल गावंडे ने की है.
नुकसान पीडित किसान को शासन सीधे प्रति हेक्टेअर 50 हजार की आर्थिक सहायता दे, पिछले 40 वर्षों में ऐसी बारिश नहीं हुई. शासन के बारिश मापक यंत्र का दोष है. जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन, कपास, तुअर, संतरा, उडद, मुंग यह फसल समेत फलबाग को भारी नुकसान हुआ है. जिससे किसान की आर्थिक दृष्टि से कमर टूट गई है. कई जगह अब तक पंचनामे तक नहीं किये, नुकसान भरपाई के लिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इस वजह से तत्काल नुकसान पीडित किसान, नागरिक व पशुधन पालकों को सीधे सहायता दें, अन्यथा जिलाधिकारी कार्यालय में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से बडी संख्या में ठिय्या आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी, जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. सुशिल गावंडे ने दिया.

Related Articles

Back to top button