अमरावती

पीडित किसान परिवार को आर्थिक सहायता दें

कर्ज से परेशान किसान अतुल चौधरी ने लगाई थी फांसी

  • नांदगांव खंडेश्वर तहसील के मंगरुल चव्हाला की घटना

  • राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

नांदगांव खंडेश्वर प्रतिनिधि/दि. १४ – नांदगांव खंडेश्वर के मंगरुल चव्हाला निवासी युवा किसान ने फसल न होने और बैंक का ८८ हजार रुपए कर्ज का बोझ होने के कारण परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उस पीडित किसान परिवार को सरकारी नियमानुसार आर्थिक व अन्य सहायता दी जाए, ऐसी मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा. नांदगांव खंडेश्वर के तहसील राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने राज्य के कृषिमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि मंगरुल चव्हाला निवासी युवा किसान अतुल सुभाष चौधरी ने मौसम के लहरीपण के चलते फसल न होने और सिर पर राष्ट्रीयकृत बैंक का ८८ हजार रुपए के कर्ज का बोझ से परेशान होेकर ८ अक्तूबर को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे घर के कर्ताधर्ता किसान के परिवार पर मुसिबत का पहाड टूट चुका है. इस पीडित परिवार को आर्थिक तथा अन्य सहायता दी जाए, ऐसा ज्ञापन सौंपते समय युवक कांग्रेस के राजेश भोयर, तुषार रामटेके, पुंडलिक गावंडे, प्रथमेश भगत, मयुर मुरादे, मनोज गावंडे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button