
अमरावती/ दि.11– अन्यायग्रस्त मातंग समाज परिवार को 1 करोड रुपए आर्थिक सहायता प्रदान कर परिवार का पुर्नवसन करे ऐसी मांग मातंग समाज के कार्यकर्ताओं व्दारा की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, औरंगाबाद में मनोज शेषराव आव्हाड के परिवार को 1 करोड रुपए आर्थिक सहायता व परिवार का पुर्नवसन किया जाए. पिछले 50 सालों से मातंग समाज पर अन्याय किया जा रहा है. मातंग समाज को न्याय नहीं दिया जाता जिसका समाज व्दारा निषेध व्यक्त किया जाता है. निवेदन सौंपते समय राजा हातागडे, प्रभाकर वालसे, आकाश खडसे, विश्वनाथ वालसे, नवनीत इंगले, रवि इंगोले, कृष्णा भोगे, अंकुश वालसे उपस्थित थे.