अमरावती

मोर्शी तहसील के विकास कामों के लिए निधि उपलब्ध करवाये

विधायक देवेंद्र भुयार की मांग

मोर्शी -दि.8 मोर्शी वरुड तहसीलों में अतिवृष्टि के चलते किसानों का बडे प्रमाणों में नुकसान हुआ है. जिसमें दीपावली के पूर्व किसानों के खातों में सहायता राशि जमा की जाए और मोर्शी-वरुड तहसील के विकास कार्यों के लिए निधि उपलब्ध करवाई जाये, ऐसी मांग विधायक देवेंद्र भुयार ने जिला नियोजन समिति की बैठक में की. वे विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर गरजें शिंदे सरकार राज्य में स्थापित होने के पश्चात पहली बार राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहली बार अमरावती के दौरे पर आये. उनकी अध्यक्षता में जिला नियोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया था.
बैठक में विधायक देवेंद्र भुयार ने मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए भरपूर निधि उपलब्ध करवाने की मांग की. मोर्शी-वरुड तहसील में ठक्कर बाप्पा, म्हाडा, मीनी म्हाडा निधि अतिरिक्त दी जाए व ग्रामीण क्षेत्र के रास्तें स्मशानभूमि, दफन भूमि, कर्बस्तान के लिए भी निधि की मांग विधायक भुयार द्बारा की गई. वहीं वरुड तहसील अंतर्गत 1991 में पुनर्वसन गांव के रास्तें, नाली, पुल, सभागृह, स्मशानभूमि के लिए भी निधि उपलब्ध करवाये जाने की मांग विधायक भुयार ने जिला नियोजन समिति की बैठक मेें की.

Related Articles

Back to top button