अमरावती

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र के निर्माणकार्य हेतु निधि उपलब्ध करवाये

विधायक देवेन्द्र भुयार की स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से मांग

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२१ – मोर्शी-वरुड तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र की इमारत को मान्यता प्रदान करने बाबत मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र भुयार ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोेपे से भेंट कर निधि उपलब्ध करवाने की मांग की.
फिलहाल कोविड-19 की दूसरी लहर शुरु है. इसमें मृत्यु संख्या काफी बढ़ी है. इसके साथ ही अब कोविड-19 की तीसरी अत्यंत प्रभावी लहर आने से इसमें बाल मरीजों की संख्या काफी बढ़ने की संभावना है. इस कारण आने वाली महामारी को स्वास्थ्य की दृष्टि से शहरी भागों में स्वास्थ्य सुविधा कुछ पैमाने पर उपलब्ध है. फिलहाल ग्रामीण भाग में स्वास्थ्य व्यवस्था सिर्फ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उसके अंतर्गत आने वाले उपकेंद्र पर अवलंबित है.
तिवसाघाट,जामगांव(खडका),सावंगा आदि गांवों मेंं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत उपकेंद्र, बेनेडा के प्रा.स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी निवासस्थान, चांदस वाढोडा में आयुर्वेदिक अस्पताल, मोर्शी तहसील के दापोरी में उपकेंद्र मंजूर किये गये हैं. उन मंजूर किये गये उपकेंद्र, आयुर्वेदिक अस्पताल व बेनोडा के प्रा. स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी निवास स्थान आदि इमारतों के निर्माणकार्य का लेखाजोखा हेतु प्रशासकीय मान्यता प्रदान कर निधि मंजूर करने के लिए विधायक देवेन्द्र भुयार ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने विधायक देवेन्द्र भुयार को अमरावती जिले को प्रति वर्ष मिलने वाले जिला नियोजन निधि में अतिरिक्त निधी बढ़ाकर देने का आश्वासन दे वरुड मोर्शी तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र का प्रस्ताव तत्काल मंजूर कर जिला वार्षिक योजना अंतर्गत निधि देने बाबत संबंधितों को निर्देश दिये गये.

Related Articles

Back to top button