अमरावती

अभ्यासिका निर्माण करने के लिए निधि उपलब्ध कराएं

विधायक लिंगाडे से अलका पारडे ने की मांग

दर्यापुर/दि.10-भातकुली तहसील के खोलापुर गांव के ग्रामपंचायत की सदस्य तथा तहसील प्रमुख युवती सेना भातकुली की अलका निलेश पारडे ने स्नातक छात्रों को अभ्यास करने के लिए विधायक स्थानिक विकास निधि अंतर्गत अभ्यासिका के लिए निधि उपलब्ध करवाई जाए, यह मांग अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक धीरज लिंगाडे से ज्ञापन द्वारा की. विधायक लिंगाडे का हाल ही में दर्यापुर दौरा हुआ. इस दौरान स्थानीय विश्रामगृह में शिक्षक व स्नातकों की समस्या संबंधित चर्चासत्र में चर्चा करते समय अलका पारडे ने ज्ञापन सौंपा. इस समय विधायक बलवंत वानखडे, दर्यापुर तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकडे, खरीदी विक्री संघ के अध्यक्ष अभिजीत देवके, व बुलडाणा से पधारे शिवाजीराव देशमुख उपस्थित थे. ज्ञापन स्वीकारते हुए विधायक लिंगाडे ने अभ्यासिका के लिए निश्चित तौर पर निधि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर ईश्वर बुंदेले, अमोल धर्माले, पप्पू होले, संतोष मिसाल, दत्ता कुंभारकर, अमोल कंटाले, नीलेश पारडे, व अन्य शिक्षक संगठन के पदाधिकारी व स्नातक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button