अमरावती

महिलाओं के लिए शासन निधि उपलब्ध करवाए

महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर की मांग

मुंबई/ दि.26– मुंबई के किनारपट्टी रास्तों के लिए एक बार पैसे नहीं दिए तो भी चलेगा किंतु महिलाओं के निधि के लिए मैं हमेशा संघर्ष करती रहुंगी ऐसा जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा. राज्य महिला आयोग की स्थापना को 29 वर्ष पूर्ण हो चुके है. इस उपलक्ष्य में यशवंतराव चव्हाण केंद्र के सभागृह में वर्धापन दिन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सांसद सुप्रिया सुले, महिला आर्थिक विकास महामंडल अध्यक्षा ज्योती ठाकरे, महिला आयोग अध्यक्षा रुपाली चाकणकर, पुलिस महासंचालक संजय पांडे, महिला आयोग की सदस्य सचिव अनिता पाटिल, मावीम व्यवस्थापकीय संचालक श्रद्धा जोशी उपस्थित थी.
महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने उदाहरण देते हुए कहा कि कर्नाटक में 25 किमी. पर शौचालय है महाराष्ट्र में क्यों नहीें ऐसा सवाल उपस्थित किया. कर्नाटक में कम अंतर पर शौचालय है किंतु कोल्हापुर में नहीं है. इस ओर महिला आयोग व्दारा ध्यान केंद्रीत किया जाना चाहिए. महिलाओं के संदर्भ में महत्व दिया जाता और न ही अमल किया जाता है. सामाजिक परिवर्तन की शुरुआत महाराष्ट्र से ही होती है ऐसा कहते हुए उन्होंने जिला वार्षीक योजना अंतर्गत 3 प्रतिशत निधि कायमस्वरुपी देने का निर्णय शासन व्दारा लिए जाने पर सुप्रिया सुले ने शासन का आभार माना.

 

Related Articles

Back to top button