अमरावती

बारिश से पीडित किसानों को तत्काल सरकारी सहायता दे

आम आदमी पार्टी की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/ दि.19 – अति बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. कई किसानों के परिवारों के सामने भुखे मरने की नौबत निर्माण हुई है. इस बात को देखते हुए तेजी से सर्वे कर पीडित किसानों को तत्काल सरकारी सहायता दी जाए, ऐसी मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
नदी, नाले में बाढ आ जाने की वजह से किसानों के खेतों में पानी घुस गया. जिसकी वजह से किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. बीज कंपनियों ने निचले दर्जे के बीज दिये, जिसकी वजह से फसल उगी ही नहीं. कई जलाशय में पानी निकालने का उचित नियोजन न होने के कारण किसानों के खेतों में पानी घूसा. सरकारी कर्मचारी ड्युटी की जगह न होने के कारण हेडक्वार्टर में गलत सर्वे किया गया. इससे भी किसानों को नुकसान हुआ है. उचित मुआयना कर किसानों को प्रशासन की ओर से सहायता दी जाए, इसके लिए पटवारी, ग्रामसेवक, कृषिसेवक, मंडल अधिकारियों को उनके हेडक्वार्टर में रोकर सर्वे का काम कराया जाए. हर बार गलत सर्वे कर किसानों को भारी नुकसान होने की बात देखने को मिलती है. अपने ड्युटी में इस तरह की लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन की ओर से तत्काल कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग करते हुए आम आदमी पार्टी के अमरावती संगठन मंत्री महेश देशमुख, प्रा. अनिल राउत, प्रवीण काकड, अमित गावंडे, कमल गुजर, नागेश लोणारे, अमोल गोचरे, वसंत पाटील, आरिफ शेख, रवि बोंडे, संदीप मेश्राम, बाल ठाकरे, रोशन अर्डक समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button