अमरावती

अभ्यास करने हेतु उपलब्ध कराए सरकारी जमीन

आदिवासी हलबा,हलबी समाज संगठन ने सौंपा विभागीय आयुक्त को निवेदन

अमरावती/दि.09– विभाग अंतर्गत रहने वाले आदिवासी हलबा,हलबी समाज के विद्यार्थियों के लिए अभ्यासिका हेतु ई-क्लास जमीन प्रदान करने की मांग आज विभागीय आयुक्त से आदिवासी हलबा,हलबी समाज संगठन ने की है.
सोमवार को विभागीय आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में संगठन की ओर से सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि विभाग के कई जिलों व तहसीलों के अंतर्गत आदिवासी हलबा,हलबी समाज के लोग रहते है. जिनका उदर निर्वाह मजदुरी कर होता है. उनके बच्चों के लिए अच्छी पढाई करने हेतु किसी तरह की कोई सुविधा सरकार की ओर से नहीं दी जा रही है. विद्यार्थियों के हित के लिए सरकारी ई-क्लास जमीन पर 3 हजार स्क्वे.फीट जगह पर अभ्यासिका बनाने के लिए निधी व सुविधा प्रदान करने की मांग निवेदन में की गयी. इस समय संगठन के पी.एम.जाधव, विनोद नाईक, मोरेश्वर भोयर, संतोष श्रनाप, शाम कासदेकर, प्रमोद मालपे, हेमराज राऊत, सुदाम राऊत, शरद धामक, एस.बी. कोरोटे, डी.सु धरत,कविता भोयर, पवन भोयर, वैभव भोयर, शंकर कोढवार, सावित्री कोढवार, शिवम कोढवार, मुरलीधर कोढवार, प्रणय कोटवार सहित आदिवासी संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button