अमरावती- दि. 19 – भारत नगर पारधी बेडा के लाभार्थियों का राशन कार्ड वडाली के शेंडे की राशन दुकान से जोडा गया. जिसमें उक्त दुकानदार द्बारा लाभार्थियों की निरक्षरता का फायदा उठाकर उन्हें 10 से 15 किलो अनाज कम दिया जा रहा है. पिछले 2 से 3 सालों से राशन कार्ड पर आर सी नंबर भी अंकित नहीं किया गया और न ही उन्हें प्रधानमंत्री योजना के तहत मिलनेवाला अनाज उपलब्ध कराया गया. जिससे दुकानदार के प्रति समाज में रोष व्याप्त है.
दुकानदार के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. किंतु दुकानदार पर इसका असर नहीं हुआ. आखिरकार इस संदर्भ में भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर को बताया गया. शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर ने जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय मेें 200 से 250 लाभार्थियों के साथ धरना दिया और 15 दिनों के भीतर उक्त दुकानदार की दुकान रद्द की जाए और लाभार्थियों को अनाज का वितरण किया जाए, ऐसी मांग की ओर जिलाधिकारी कार्यालय में तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी. इस समय भाजपा अनुसूचित जमाति की प्रदेश सदस्या निकीता पवार, जिलाध्यक्ष मनीष आत्राम, उपाध्यक्ष संजय आठवले के साथ अर्चना चव्हाण, तेजस्विनी घोसले, शहंशाह चव्हाण, सागचंदा पवार, चित्रेमाला चव्हाण, ऐश्वर्या भोसले, प्रवीणा चव्हाण, नंदलाल चव्हाण, मिलिंद पवार, सरला भोसले, अक्षरा पवार, कपसूल चव्हाण सहित सैकडों आदिवासी पारधी समाज की महिला व पुरूष उपस्थित थे