अमरावती

पुलिस भर्ती प्रैक्टीस के लिए ग्राउंड उपलब्ध कराये

जिलाधिकारी को छात्रों ने दिया ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – अगले महिने होने वाली पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टीस हेतू ग्राउंड उपलब्ध कराकर देने की मांग को लेकर युवाओं ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया है कि राज्य सरकार ने अगली माह पुलिस भर्ती के संकेत दिये है. अमरावती जिले के अनेक युवा भर्ती के लिए प्रयासरत है. इसलिए इन उम्मीदवारों को प्रैक्टीस के लिए शहर का जिला स्टेडियम उपलब्ध कराकर दिया जाए, इस मांग का निवेदन दिया गया. निवेदन सौंपते समय कोमल मानापुरे, अंकुश आठवले, पल्लवी गोस्वामी, रोहित मोहोड, अमर माने, प्रतिक कासटे, मोहित लांडे, हर्षित नंदेश्वर, आदित्य गुप्ता, क्षितीज गवई, अनिकेत देशमुख, अक्षय देशमुख, अनिकेत लांडगे, हर्षल भोगे, पवन तुरुक मौजूद थे.

Back to top button