अमरावती

पुलिस व सैन्य भरती के लिए मैदान उपलब्ध कराये

अमरावती पीस फोरम ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर उठायी मांग

अमरावती/दि.26 – अमरावती शहर में पुलिस, एसआरपीएफ, सीआरपीएफ तथा सेना सहित अन्य सशस्त्र बलों में भरती होने की इच्छा लेकर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से कई युवा भरती पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आते है, क्योंकि अमरावती शहर के पूर्वी छोर पर कई नामांकित कोचिंग क्लासेस द्वारा उन्हें भरती पूर्व प्रशिक्षण दिया जाता है. लेकिन इन विद्यार्थियों व संस्थाओं के पास शारीरिक प्रशिक्षण के लिए मैदान उपलब्ध नहीं है. अत: प्रशासन द्वारा देशसेवा करने के इच्छूक इन युवाओें के लिए शारीरिक प्रशिक्षण हेतु त्वरित मैदान उपलब्ध कराया जाये. इस आशय की मांग अमरावती पीस फोरम द्वारा जिलाधीश शैलेश नवाल को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस विषय को लेकर सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि, शहर के पूर्वी छोर पर जोग स्टेडियम, एसआरपीएफ ग्राउंड तथा संगाबा अमरावती विद्यापीठ का मैदान जैसे तीन बडे-बडे मैदान उपलब्ध है, जहां पर रोजाना सुबह-शाम पुलिस व सेना में भरती की तैयारी करनेवाले युवाओं द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है. अत: देश के भविष्य को ध्यान में रखते हुए भविष्य का जिम्मा उठाने हेतु तैयार इन विद्यार्थियों के प्रति प्रशासन द्वारा सकारात्मक ढंग से विचार किया जाना चाहिए और जल्द से जल्द इनके शारीरिक प्रशिक्षण हेतु मैदान उपलब्ध कराया जाना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय अमरावती पीस फोरम के उपाध्यक्ष इरफान अथहर अली व सलीम मिरावाले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button