मोर्शी तहसील में गीला अकाल घोषित कर किसानों को तुरंत मदद दें

कांग्रेस कमिटी ने सौंपा तहसीलदार ढवले को निवेदन

मोर्शी-दि.19 वापसी की बारिश से राज्य सहित मोर्शी तहसील के खेती व खेतों की फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. नैसर्गिक आपत्ति के कारण किसान हवालदिल हो गया है. जिसके चलते राज्य में बड़े पैमाने पर किसान आत्महत्याएं बढ़ी है. ऐसा रहते भी राज्य की सरकार पंचनामा करने तक तैयार नहीं है. खेतीहर किसानों को तत्काल मदद की आवश्यकता है. लेकिन राज्य सरकार सिर्फ टीवी पर दिखाई दे रही है. इस गंभीर बात की ओर शासन का ध्यानाकर्षित करने के लिए व मोर्शी तहसील में गीला अकाल घोषित कर दिवाली से पूर्व किसानों को मदद की जाये, इस आशय का निवेदन मोर्शी शहर कांग्रेस कमिटी की ओर से मोर्शी के तहसीलदार सागर ढवले को दिया गया.
निवेदन में कहा गया है कि किसान व खेत मजदूरों के हित की मांगें प्रशासन द्वारा सरकार को की गई है. इनमें तुरंत गीला अकाल घोषित करने, हेक्टरी 75 हजार रुपए मदद देने, मजदूरों के लिए विशेष अनुदान घोषित करने, भारत की प्रतिमा सुधारने के लिए किसान हित का व्यापक नियोजन केंद्र सरकार व्दारा किया जाये. इस समय मोर्शी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुषण कोकाटे, खोपडा के पूर्व सरपंच नरेन्द्र रामटेके, राजेन्द्र लाखोडे, सुरेश ठाकरे, कृष्णराव अमृतकर, अंबादास तायडे, संदीप दामले, प्रकाश काले, सतीश इंगले, रवि माथनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button