![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/gandhi-aashram.jpg?x10455)
अमरावती- / दि.5 गांधी आश्रम परिसर में रहने वाले आदिवासी बांधवों को अब तक घरकुल का लाभ नहीं मिला. जिसके चलते आदिवासी परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. उनकी इन समस्याओं को देखते हुए तत्काल घरकुल प्रदान किये जाए, ऐसी मांग को लेकर जनशक्ति संगठना ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, इस बार बारिश की वजह से परिसर में रहने वाल लक्ष्मीबाई मेश्राम का घर गिर गया, उन्हें भी अब तक घरकुल नहीं मिला. गांधी आश्रम के आदिवासियों को मिट्टी का कच्चा मकान है. इसी बस्ती के अन्य लोगों को घरकुल का लाभ दिया गया, फिर भी आदिवासी बांधवों को घरकुल का लाभ न देते हुए अन्याय किया जा रहा है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए आदिवासियों को घरकुल योजना का लाभ दे, ऐसी मांग करते समय परिसर के व्दारका मसराम, छाया मसराम, छकुंतला उईके, ममता मसराम, लक्ष्मी मसराम, संगीता पेंदोर, विनोद मेश्राम, वर्षा कोकाटे, दुर्गा कुलमते, पूजा सिडाम, संजय मसराम, विशाल सिडाम, उदयभान मसराम, अशोक किन्नाके, अंकित पुराम, श्रावण नांदणे, योगेश मसराम, रवि मसराम, राम बोरकर, रवि जाधव, शंकर जाधव, दादाराव इंगोले, संजय गायकवाड, ताई काटे, कल्पेश मसराम, दिलीप मसराम, अशोक मसराम, मंगेश मसराम, खुशाल मसराम आदि उपस्थित थे.