अमरावतीमुख्य समाचार

नुकसान प्रभावित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता दें

पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने सौंपा जिलाधीश को निवेदन

* अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी
अमरावती/दि.15- विगत कुछ दिनों से अमरावती जिले में अतिवृष्टि की वजह से आम जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही खेती-किसानी व फल बागानों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. ऐसे में नुकसान प्रभावित किसानों को सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये. इस आशय की मांग राज्य की पूर्व मंत्री व तिवसा क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर द्वारा जिलाधीश को सौंपे निवेदन में की गई. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधीश पवनीत कौर से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिसमें चेतावनी दी गई कि, यदि सरकार द्वारा किसानों को समूचित सहायता राशि नहीं दी जाती है, तो कांग्रेस द्वारा आक्रामक तरीके से आंदोलन किया जायेगा.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, जिले में हुई अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन, तुअर, कपास, संतरा, उडद व मूग जैसी फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. वही कई राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि की वजह से हुए नुकसान का अब तक पंचनामा नहीं किया गया है और इससे पहले जुलाई-अगस्त माह में हुए नुकसान का मुआवजा भी अब तक नहीं दिया गया है. जिससे जिले के किसान काफी हैरान-परेशान हो गये है. ऐसे में सरकार और प्रशासन ने आपदा प्रभावित किसानों के बारे में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उन्हें नुकसान की ऐवज में प्रति हेक्टेयर 50 हजार रूपये की सहायता राशि देनी चाहिए. जिलाधीश से मुलाकात करने हेतु गये प्रतिनिधि मंडल में पूर्व पालकमंत्री व विधायक एड. यशोमति ठाकुर, कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बबलु देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड, नितीन गोंडाणे, जिप के पूर्व सभापति जयंत देशमुख व गणेश आरेकर, तिवसा के पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, युकां पदाधिकारी सागर कलाने, निलेश गुहे, वैकुंठ देशमुख, मो. एजाज सहित जिला कांग्रेस कमेटी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button