रमाई आवास योजना के लाभार्थियों को तत्काल निधि उपलब्ध कराएं
मनपा के कार्यकारी अभियंता पवार को करे निलंबित
* वंचित बहुजन युवा आघाडी का मनपा आयुक्त के कक्ष के सामने ठिया, सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.07– रमाई आवास योजना के लाभार्थियों को तत्काल निधि उपलब्ध कर पिछले काफी समय से अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को बेवजह परेशान करनेवाले मनपा के कार्यकारी अभियंता रविंद्र पवार को तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर आज वंचित बहुजन युवा आघाडी के शहराध्यक्ष सुरेश तायडे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त के कक्ष के सामने ठिया आंदोलन किया गया.
वंचित बहुजन युवा आघाडी के शहराध्यक्ष सुरेश तायडे के नेतृत्व में सैकडों महिला व कार्यकर्ता दोपहर में अचानक मनपा कार्यालय पहुंचे. इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि रमाई आवास योजना के लाभार्थियों को निधि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 27 दिसंबर 2023 को भी ज्ञापन दिया गया था. उस समय एक सप्ताह में बैठक लेने की बात कहीं गई थी. लेकिन एक माह बीतने के बावजूद कोई बैठक भी नहीं ली गई और जवाब भी नहीं मिला. पिछले एक साल से रमाई आवास योजना के लाभार्थियों के साथ खिलवाड किया जा रहा है. कार्यकारी अभियंता रविंद्र पवार अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को बेवजह परेशान कर रहे हैं. उन्होंने अब तक समाज कल्याण विभाग के पास लाभार्थियों की सूची भी नहीं दी है. इस कारण आंदोलनकर्ताओं ने रविंद्र पवार के निलंबन की मांग की. आंदोलनकर्ताओं ने मनपा आयुक्त से मिलने की मांग को लेकर ठिया आंदोलन शुरू कर दिया और जोरदार नारेबाजी करने लगे. इस कारण पुलिस का बंदोबस्त भी तैनात करना पडा. पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने मनपा आयुक्त देवीदास पवार से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.