अमरावतीमहाराष्ट्र

उष्माघात के मरीजो को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए

विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने जिला अस्पताल प्रशासन को दिए निर्देश

* जिला अस्पताल पहुंचकर सुविधाओं का निरीक्षण कर की समीक्षा
अमरावती/दि. 9 – जिले का तापमान दिनोंदिन बढता जा रहा है. पारा 40 पार हो गया है. आगामी दिनों में तापमान और भी बढने की संभावना है. ऐसे में उष्माघात के अनेक लोग शिकार होने की संभावना रहती है. जिससे स्वास्थ्य गंभीर हो सकता है. ऐसे मरीजो को तत्काल उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने दिए है. शहर के जिला अस्पताल और वलगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विभागीय आयुक्त ने बुधवार को आकस्मिक भेट देकर उष्माघात के उपचार के संबंध में अस्पताल में सुविधाओं का निरीक्षण कर समीक्षा की.

विभागीय आयुक्त द्वारा दी गई आकस्मिक भेट के दौरान उनके साथ उपायुक्त संजय पवार, जिला परिषद के सीईओ संतोष जोशी, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप हजारे, डॉ. अंकुश मानकर, डॉ. प्रीया सिंह उपस्थित थे. विभागीय आयुक्त ने जिला अस्पताल में जाएजे के दौरान मरीजो के साथ बातचीत भी की. अस्पताल में दवाओं का स्टॉक, वैद्यकीय उपचार यंत्र, संसाधन, ओपीडी व वॉर्डो में भर्ती मरीजो की संख्या, आईसीयू वॉर्ड की सुविधाओं के साथ उष्माघात के मरीजो के लिए की गई उपाययोजना के बारे में डॉ. निधि पाण्डेय ने जानकारी ली. लू के मरीजो को तत्काल व समय पर वैद्यकीय सेवा देने और अस्पताल में 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध रखने बाबत सावधानी बरतने के निर्देश भी उन्होंने दिए. विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने नागरिको से उष्माघात से बचने, सतर्क रहने का आवाहन किया. नागरिको से कडी धूप में बेवजह बाहर न निकलने, भरपूर पानी पिने, थकान अथवा बुखार आने पर तत्काल वैद्यकीय सलाह लेकर उपचार लेने का अनुरोध किया.

 

Related Articles

Back to top button