अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनाव अवधि में खोले गए संदिग्ध खातों की तत्काल जानकारी दे

खर्च निरीक्षक ने सभी बैंक अधिकारियों को दिए निर्देश

* आज राष्ट्रीयकृत बैंक व पत संस्थाओं के अधिकारियों की बैठक ली
अमरावती/दि. 8 – चुनाव कालावधि के दौरान कोई संदिग्ध बैंक खाता दिखाई देने पर तत्काल इस बाबत जानकारी देने के निर्देश सभी बैंक अधिकारियों को अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के खर्च निरीक्षक अनुपकुमार वर्मा दी है. आज उन्होंने नियोजन भवन में सभी बैंक अधिकारियों की बैठक ली.
बैठक में खर्च निरीक्षक अनुपकुमार वर्मा ने कहा कि, चुनाव अवधि कोई संदिग्ध खाते दिखाई देने पर बैंकिंग व्यवहार की तत्काल जानकारी दी जाए. 16 मार्च से चुनावी आचारसंहिता शुरु हुई है और 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई है. 26 अप्रैल को मतदान होनेवाला है. अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में इस दौरान किसी भी बैंक में कोई संदिग्ध खाता दिखाई देने पर तत्काल बैंकिंग व्यवहार की जानकारी देने के निर्देश अनुपकुमार वर्मा ने सभी बैंक अधिकारियों को दी है. दोपहर 12 बजे आयोजित इस बैठक में 10 राष्ट्रीयकृत बैंको के अधिकारी तथा पत संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे. सभा में खर्च निरीक्षक अनुपकुमार वर्मा के अलावा सनियंत्रण खर्च कक्ष के नोडल अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, सहायक नोडल अधिकारी विजय देशमुख और मेटकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button