अमरावती /दि. 3– प्रहार जनशक्ति पक्ष ने महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में आज दोपहर महापालिका आयुक्त को निवेदन देकर शासन की व्यक्तिगत शौचालय योजना अंतर्गत बढाए गए अनुदान की मांग रखी. पहले 12 हजार रुपए दिए जाते थे. अब 17 हजार रुपए किया गया है. वह अनुदान मनपा द्वारा जल्द देने की विनंती प्रहार ने की.
इस समय रामटेके के साथ अभिजीत देशमुख, गोलू पाटिल, श्याम इंगले, शेख अकबर भाई, अभिजीत गोंडाणे, मनीष पवार, योगेश कावरे, युमेश मेश्राम, शेषराव धुले, विक्रम जाधव, समीर तायडे, कविता भुसम, सुलभा तेलमोरे, नीता इंगले, अजय तायडे, कुणाल खंडारे और अन्य अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिती रही.