मोर्शी दि.14 – मोर्शी-वरुड तहसील के अपूर्ण सिंचाई प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए पाइप लाइन के व्दारा किसानों के मेढ तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने संतरा फसल के लिए प्रकल्प पर नलिका वितरण प्रणाली के काम व सिंचाई क्षेत्र में बडे पैमाने पर वृध्दि कराने के लिए विधायक देवेंद्र भुयार ने बडे पैमाने में निधि उपलब्ध कराई है.
वरुड-मोर्शी तहसील में तेजी से सिंचाई प्रोजेक्ट के काम पूरे करे, इसी तरह वैनगंगा, गोसिखुर्द, नलगंगा, पूर्णा, तापी, कन्हान, वर्धा नदी जोड प्रोजेक्ट में मोर्शी-वरुड तहसील शामिल करने के बारे में विदर्भ पाटबंधारे विकास नागपुर में विधायक भुयार की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक ली गई. इस समय विधायक देवेंद्र भुयार, महामंडल के संचालक मोहिते, मुख्य अभियंता पाठक, जलसंपदा के मुख्य अभियंता देवगडे, अधिकक्षक अभियंता रश्मी देशमुख, कार्यकारी अभियंता सावंत आडे÷ चिन्मय फुटाणे, अजय चोरडे, योगेश देशमुख, विवेक फुटाणे, अनुराग देशमुख, सोनटक्के समेत संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.