पुणे में हुए हादसे के मृतकों के परिवार को न्याय दिलाएं
एनएसयूआई ने उपमुख्यमंत्री फडणवीस से की मांग
अमरावती/दि.22– कल्याणी नगर पुणे में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार नाबालिग आरोपी को सज्ञान ठहराते हुए उस पर मामला दर्ज किया जाए तथा हादसे में दो मृतकों के परिवार को न्याय दिलाने की मांग अमरावती जिला एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संकेत कुलट ने उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ज्ञापन द्वारा की है. ज्ञापन में बताया कि, इस प्रकरण में गृहमंत्री ने प्राथमिकता से ध्यान देकर पहल करनी चाहिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस प्रकरण में ध्यान केंद्रीत किया है. हादसे का आरोपी 17 वर्ष 8 महीने का है. निर्भया प्रकरण के बाद कानून में हुए बदल नुसार गंभीर मामले में नाबालिग को भी सज्ञान माना जाए, ऐसा प्रावधान है. लेकिन बाल न्याय अधिकार मंडल ने पुलिस भूमिका को मान्य नहीं किया. इसलिए गृहमंत्रालय के माध्यम से निर्भया प्रकरण का हवाला देकर वरिष्ठ न्यायालय में नाबालिग आरोपी को सज्ञान ठहराते हुए आरोपी किया जाए और मृत व उनके परिवार को न्याय दिलाया जाएं.