अमरावतीमहाराष्ट्र

दिव्यांगो के लिए मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए

राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ की मांग

मोर्शी/दि.23– आगामी विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए, ऐसी मांग राष्ट्रीय दिव्यांग महासंघ मोर्शी तहसील शाखा की ओर से की गई है. जिसमें जिलाध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष बुध्दिमान नागदिवे, शहर अध्यक्ष राहूल जाधव, श्रीकृष्ण पटीले, दिलीप वसू, नंदू आपकाजे ने तहसीलदार राहूल पाटील से उनके कार्यालय में भेट कर चर्चा की और इस आशय का निवेदन भी सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि चुनाव कार्य में दिव्यांग कर्मचारियों को शामिल न किया जाए. अति दिव्यांग व्यक्ति के लिए घर पहुंच मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. दिव्यांग मतदाता को कतार में खडे रहने की बजाए सीधे मतदान कक्ष में जाने हेतु सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. जिसमें सभी मतदान केंद्रों पर रैंप व व्हिल चेयर की व्यवस्था इस प्रकार से निवेदन व्दारा मांग की गई. इस पर तहसीलदार राहूल पाटील ने संगठन के शिष्टमंडल को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन दिया.

Back to top button