अमरावती

सुपरस्पेशालिटी अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाए

युवा स्वाभिमान पार्टी की स्वास्थ्य मंत्री से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – स्थानीय सुपरस्पेशालिटी अस्पताल में मरीजोें के लिए एम्बुलेंस व सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाए ऐसी मांग युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से की गई है. युवा स्वाभिमान पार्टी अल्पसंख्याक शहर अध्यक्ष अ. मकसूद शेख के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन आज जिलाधिकारी के मार्फत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को दिया गया.
निवेदन में कहा गया है कि अमरावती स्थित सुपरस्पेशालिटी अस्पताल में संभाग के पांच जिलों के कोरोना बाधित मरीज अपना उपचार करवा रहे है. जिसमें मरीजों को लाने ले जाने हेतु सभी सुविधायुक्त एम्बुलेंस उपलब्ध करवायी जाए साथ ही सुपरस्पेशालिटी अस्पताल के आयसीयू में एसी लगाए जाए. अस्पताल में समय पर उपस्थित रहने की सूचना डॉक्टरों को दी जाए, अस्पताल में वैन्टिलेटर, ओ-2 मॉनेटरी आदि आवश्यक मशनरी शुरु की जाए. अस्पताल में डॉक्टरों की 24 घंटे उपस्थिती रहे आदि मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय स्वास्थ्य सेवक जैदुनिद्दिन जहुरोद्दिन, शहर उपाध्यक्ष साहब खा पठान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button