अमरावती

कोविड में अनाथ हुए बच्चों को आवश्यक सुविधा दें : आशिष बिजवल

जिला कृति दल की बैठक में दिए निर्देश

अमरावती/दि.29-कोविड काल में अनाथ हुए बालकों को कानूनन हक व आवश्यक न्यायिक मदद मिले, इसके लिए जिला विधि सेवा प्राधिकरण व महिला व बालविकास विभाग द्वारा समन्वय से कार्यवाही करने तथा इन बालकों को शैक्षणिक व स्वास्थ्य विषयक सुविधाओं का तत्काल लाभ दें, ऐसे निर्देश निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल ने दिये. जिला कृति दल के माध्यम से कोविड-19 आपत्ति में अनाथ हुए बच्चों की सुरक्षा व संपोगन के लिए की गई उपाययोजना की समीक्षा बिजवल ने ली, इस समय वे बोल रहे थे.
इस समय महिला व बालकल्याण उपायुकत नरेन्द्र वानखडे, जिला महिला व बाल विकास अधिकारी उमेश टेकाडे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलास घोडके, जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे, बाल विकास प्रकल्प अधिकारी अतुल भडांगे,राजश्री कौलखेडे,मंगल पंटाल, माविम के जिला समन्वयक सुनील सोसे,जिला बाल संर7ण अधिकारी अजय डबले,परिविक्षा अधिकारी सुभाष अक्वार,जिला संरक्षण अधिकारी राजेश नांदने, चाईल्ड लाईन समन्वयक अमित कपूर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष किरण पुंशी आदि उपस्थित थे.
बिजवल ने कहा कि जिन बालकों ने दोनों पालकों को खोया है, उनके बैंक खाते तत्काल खोले जाये, उन्हें बालसंगोपन योजना का लाभ दिया जाये. इन बालकों को अनाथ होने का प्रमाण पत्र दिया जाय व राज्य शासन की ओर से आने वाली आर्थिक मदद उन्हें उपलब्ध करवायी जाने की बात उन्होेंने कही. वहीं निजी शाला, महाविद्यालयों में शिक्षा ले रहे बालकों का शैक्षणिक शुल्क भरते समय आने वाली दिक्कतों को हल करने के लिए शिक्षा विभाग ने संबंधित शाला, महाविद्यालय से संपर्क करने, समन्वय से समस्या का निराकरण करने की बात बिजवल ने कही.
* टीकाकरण बाबत जनजागृति
बिजवल ने कहा कि कोरोना टीकाकरण बाबत सभी शासकीय कार्यालय,अशासकीय संस्था, बालकों का संगोपन व संरक्षण करने वाले सामाजिक संस्थाओं ने टीकाकरण बाबत व्यापक जनजागृति करने, 18 वर्ष आयु समूह के युवक-युवतियों में टीकाकरण करने के लिए नियोजन किया जाये, स्वास्थ्य विभाग की सहायता से बालकों की कोरोना जांच, विलगीकरण व उन पर तुरंत उपचार करने, टीकाकरण की बुस्टर मात्रा अब त न लेने वाले नागरिकों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाये.

Related Articles

Back to top button