अमरावती

विमानतल के लिए शासन आवश्यक निधी उपलब्ध कराए

पालकमंत्री. यशोमति ठाकुर ने सौंपा उपमुख्यमंत्री को निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – शहर के विमानतल निर्माण कार्य तेज गति से किए जाने के लिए शासन आवश्यक निधी उपलब्ध करवाए ऐसी मांग राज्य सरकार से जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने की है. एड. यशोमति ठाकुर ने इस आशय का निवेदन राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को सौंपा. इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके उपस्थित थे. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने मंगलवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से प्रत्यक्ष मुलाकात कर निवेदन सौंपा.
इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विमानतल को लेकर सकारात्मकता दर्शायी. पालकमंत्री ने कहा कि जिले के विकास की दृष्टि से विमानतल का कार्य जल्द पूर्ण किए जाना जरुरी है. इसके पूर्व विमानतल मंजूर किया गया था किंतु आवश्यक निधी उपलब्ध नहीं होने के कारण विमानतल का काम धीमी गति से शुरु है. काम में गति लाने के लिए 2021-22 के बजट में आवश्यक निधी उपलब्ध करायी जाए ऐसा निवेदन पालकमंत्री ने उपमुख्यमंत्री से किया. जिसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी विमानतल के विषय को लेकर सकारात्मकता दर्शायी. अब शहर में विमानतल का कार्य गति से किया जाएगा ऐसा विश्वास पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button