क्यूआर कोड प्रमाणपत्र की नई सुविधा दें

मयूरी जवंजाल की विवि से मांग

अमरावती/दि.2– संगाबा अमरावती विवि अधिसभा की सदस्या मयूरी जवंजाल ने छात्र हित में क्यूआर कोड प्रमाणपत्र की नई सुविधा देने की मांग की है. इस विषय में उन्होंने आज कुलगुरु को निवेदन दिया. जिसमें विद्यार्थी हित में केवल एक बार प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि देने की शर्त को भी रद्द करने का अनुरोध किया है. उन्होंने निवेदन में कहा कि प्रमाणपत्र खो जाने की स्थिति में एफआइआर दर्ज करने का बंधन भी हटाया जाएं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जॉब और उच्च शिक्षा के लिए प्रमाणपत्र चाहिए होते हैं, ऐसे में ऑफलाइन प्रक्रिया की बजाय ऑनलाइन करना विद्यार्थी हित में रहेगा. उन्होंने विद्यार्थियों का पदवीं प्रमाणपत्र गुम जाने पर केवल एक बार कॉपी देने की शर्त भी रद्द करने का अनुरोध विद्यापीठ से किया है.

Back to top button