अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षकों को लंबित अंशदान व उपदान अनुदान उपलब्ध करवाएं

प्राथमिक शिक्षक समिति की मांग

* शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.22-सेवानिवृत्त शिक्षकों का लंबित अंशदान व उपदान उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति ने प्राथमिक शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद मेहरे को ज्ञापन सौंपा. शिक्षाधिकारी ने समिति के पदाधिकारियों की मांगों पर ध्यान केंद्रीत करते हुए इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा, यह आश्वासन दिया. ज्ञापन देते समय समिति के मार्गदर्शक संभाजी रेवाले, उमेश चुनकीकर, प्रफुल्ल वाठ, शैलेंद्र दहातोंडे, उपस्थित थे.

Back to top button