अमरावतीमहाराष्ट्र

मीना बाजार को दे पुलिस सुरक्षा

हजरत सै.शाह बाबा दरगाह कमेटी की मांग

असामजिक तत्वों से बचने दिया सीपी को ज्ञापन
अमरावती/दि.01– शहर के जवाहर गेट से इतवारा टांगा पडाव में हर वर्ष रमजान के आखिरी दस दिनों तक लगने वाले मीना बाजार में कई तरह की दुकानों को सजाया जाता है. इस बाजार में हर समाज का व्यक्ति व महिलाएं खरीदारी करने आती है. लेकिन कुछ आसामाजिक तत्वों के कारण मीना बाजार को पुलिस सुरक्षा देने की मांग शहर पुलिस आयुक्त, मनपा आयुक्त, सिटी कोतवाली, नागपुरी गेट पुलिस थाना को ज्ञापन के माध्यम से हजरत सैय्यद शाह बाबा रहे.अ. दरगाह कमेटी इतवारा बाजार ने की है.
सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि विगत कई वर्षो से जवाहर गेट पाईंट से इतवारा बाजार चौक तक रमजान ईद के चलते मीना बाजार लगाया जाता है. इस बार यह मेला 2 अप्रेल से 9 अप्रेल तक लगेगा. इस मीना बाजार में हर रोज हिंदू-मुस्लिम तथा सभी धर्म-जाती धर्मियों हेतु मीना बाजार परिसर में वाहनों की प्रवेश बंदी हर साल की तरह लगाई जाने और इस मीना बाजार परिसर में वाहनों की प्रवेश बंदी हर साल की तरह लगाई जाने तथा मीना बाजार में आने वाले नागरिकों की जेब कतरो, असामाजिक तत्वों एवं गुंडा किस्म के कुछ ऑटो रिक्शा वालों से सुरक्षा देने की मांग सै. शाह बाबा दरगाह कमेटी ट्रस्ट के व्यवस्थापन सदस्य भूरूभाई सरकार, शफी पहलवान, नुर खां पठाण, साबीर फुलवाले, निकेश पांडे, सुरेश रतावा, चेतन शर्मा, साबीर भाई फुलवाले, गफ्फुरभाई ठेकेदार, इलियास ऑटोवाला, अजीम शाह, सलीम शाह, अजहर बेग, मकबुल शाह, आसीफ भाई मामु, अज्जु भाई इस्माईल होटल, शुभम अग्रवाल, अल्ल भाई पठान चमन शाहवली, साजीद भाई, सलीम भाई केलेवाले, इशाक भाई मच्छीवाले, जावेदभाई, मकबूल शहा, अजहर बेग तथा व्यवस्थापक फिरोज उर्फ जावेद भाई की ओर से की गई.

Back to top button