अमरावती/ दि. २४-राहुलनगर बिच्छु टेकडी परिसर में रहनेवाले ईटभट्टी परिसर के नागरिक पीआर कार्ड से वंचित है. इन नागरिको को तत्काल पीआर कार्ड उपलब्ध कर देने की मांग भाजपा मनपा गुटनेता तुषार भारतीय के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा शहर जिला उपाध्यक्ष संजय आठवले ने मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को दिए गये निवेदन में की है.
ईट भट्टी परिसर, बोधीसत्वनगर, तट्टा कॉलनी, एकतानगर, आशियाना पुलिस क्लब, दत्त टेकडी परिसर के नागरिक ५० वर्षो से निवास कर रहे है. परंतु आज तक इस परिसर को झोपडपट्टी का दर्जा नहीं दिया गया. यह नागरिको पर अन्याय है. शासन की महत्वपूर्ण सुविधा परिसर में उपलब्ध है. फिर भी झोपड़पट्टी का दर्जा न दिए जाने के कारण जनता में शासन प्रशासन की नीति के खिलाफ असंतोष निर्माण हुआ .
इस परिसर का शासकीय आरक्षण न हटने के कारण नागरिक पीआर कार्ड तथा प्रधानमत्री आवास योजना से मिलनेवाले घरकुल से वंचित है. यह परिसर के नागरिको पर बडा अन्याय प्रशासन ने किया है. अत: ईटभट्टी परिसर, बोधीसत्वनगर, एकतानगर, बिच्छुटेकडी दत्त टेकडी परिसर, राहुलनगर इस परिसर के नागरिको को पीआर कार्ड उपलब्ध कर दिया जाए. ऐसी मांग भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष संजय आठवले ने की है. इस अवसर पर शेख मुस्पिक नईम अली, राजेन्द्र वानखडे, प्रकाश सरदार, राजेश सदाशिव अंभोरे, ओमप्रकाश चव्हाण, रमेश चाहुरकर, प्रकाश पुनसे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.