अमरावतीमुख्य समाचार

शहर की झुग्गियों में रहनेवालो को पीआर कार्ड उपलब्ध करवाए

पूर्व स्थायी समिति सभापति मिलिंद बांबल की मांग

अमरावती/ दि.3- शहर की झुग्गियों में रहने वाले गरीबी रेखा के अंतर्गत आनेवाले अनेक नागरिकों के पास पीआर कार्ड नहीं रहने की वजह से उन्हें अनेकों शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और वे अनेको शासकीय योजनाओं से वंचित है. उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना अथवा रमाई आवास योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसमें अंबापेठ, गौरक्षण प्रभाग के गरीबनगर, स्व. वसंतराव नाईक नगर नंबर 1, स्व. वसंतराव नाईक नगर नंबर 2, स्व. इंदिरा गांधी नगर, बजरंग टेकडी परिसर के नागरिकों के पास आवश्यक दस्तावेजों में त्रुटी व इनके पास पीआर कार्ड नहीं होने की वजह से इन्हें आवास योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
इन परिसर के नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए तत्काल भूमि अभिलेख तथा संबंधित विभाग को आदेश जारी कर तथा यहां के नागरिकों की संपत्ति का सर्वे कर पीआर कार्ड दिए जाए ऐसी मांग पूर्व स्थायी समिति सभापति मिलिंद बांबल ने जिलाधिकारी से की है.
मिलिंद बांबल नेे इस आशय का निवेदन सौंपकर जिलाधिकारी को तत्काल संबंधित विभागों को पीआर कार्ड दिए जाने के आदेश जारी किए जाए ऐसी मांग की है. इस अवसर पर दुर्योधन इंगोले, वसंता वर्धे, भाऊराव दुरगुले, गोवर्धन बोरकर, माया कुकडकर, सुनंदा वानखडे, वर्धा खडसे, नलू वानखडे, गायत्री रक्षिले, आशुतोष इंगोले, आशीष ढाकुलकर, पुष्पा खडसे, तारा सोनोने, संगीता पांडे, मनोज हटवार, शंकर गहेकर सहित अनेकों परिसरवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button