अमरावती/दि.14– अचलपुर के जीवनपुरा की सरकारी जगह पर पंचशील ध्वज निकालकर अन्य स्थान पर स्थानांतरीत करने के प्रयास जारी है. इस प्रकरण में आंबेडकरी समाज की भावना को ध्यान में रख पंचशील ध्वज को सुरक्षा देने की मांग भारतीय पैंथर की तरफ से अचलपुर के पुलिस निरीक्षक को शुक्रवार को सौंपे गए ज्ञापन में की गई.
अचलपुर के जीवनपुरा की सरकारी जगह पर गत 60 से 70 साल से आंबेडकरी समाज ने पंचशील ध्वज खडा किया है. यहां शासन की निधि से पंचशील ध्वज हटाकर वहां बौद्ध समाज की तरफ से बौद्ध मंदिर निर्माण करने का संकल्प है. अचलपुर के मुख्याधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी द्वारा उस स्थान से पंचशील ध्वज हटाकर समाज मंदिर निर्माण करने का प्रयास शुरू किया रहने का आरोप ज्ञापन में किया गया है. इस संदर्भ में आंबेडकरी समाज ने बेमियादी अनशन किया. इस प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा मध्यस्थता कर शुरू किया अनशन छोडकर इस निर्माण को स्थगति देकर जांच करने के आदेश दिए है. पंचशील ध्वज कायम स्वरुप रहने देने की मांग का ज्ञापन भारतीय दलित पैंथर के प्रतिनिधिमंडल ने दिया है. ज्ञापन देनेवालो में हरिदास सिरसाठ, प्रभाकर शेंडे, सुधाकर पाटिल, प्रतिक पाटिल, मनोज धुलेकर, संजय भोवते उपस्थित थे.