उत्पन्न सहित रहवासी का प्रमाणपत्र दें, अन्यथा रद्द होंगे राशनकार्ड
मनपा क्षेत्र में अपात्र राशन कार्ड धारकों की खोज मुहिम शुरु

अमरावती/दि.12– जरुरतमंदों व लाभार्थियों को ही राशन के अनाज का लाभ मिले, इसके लिए मनपा क्षेत्र सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ही अपात्र राशन कार्ड धारकों की खोज मुहिम शुरु कर दी गई है. राशन कार्ड धारकों को उत्पन्न सहित रहवासी का प्रमाणपत्र देना होगा अन्यथा उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा.
राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत पात्र राशन कार्ड धारकों को हर महिने में सस्ते दाम में राशन दिया जाता है. अपात्र लाभार्थी भी इस योजना का लाभ लेने की संभावना होने से ऐसे लाभार्थियों की खोज शुरु की गई है. इस मुहिम अंतर्गत अंत्योदय व प्रधान्य गट के राशन कार्ड धारकों द्वारा आवेदन किये जाएंगे. जिसमें 31 मई तक यह मुहिम चलाई जाएगी. जिसमें रहवासी का प्रमाणपत्र आवश्यक है. इसके अलावा रेशन कार्ड धारक की आय की भी जांच होगी. जांच के पश्चात जो लाभार्थी अपात्र पाये जाएंगे, उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा.