विधायक प्रवीण तायडे को सुरक्षा प्रदान की जाएं
भाजपा अचलपुर तहसील ग्रामीण व शहर मंडल पहुंचा एसपी के पास
* जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को सौंपा निवेदन
* मुख्यमंत्री फडणवीस से मांग
परतवाडा /दि. 2- भारतीय जनता पार्टी के अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक प्रवीण तायडे को सुरक्षा प्रदान की जाए, ऐसी मांग भाजपा अचलपुर तहसील ग्रामीण व शहर मंडल द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन आज जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है, अचलपुर के पूर्व विधायक बच्चू कडू से विधायक प्रवीण तायडे की जान को खतरा है. बच्चू कडू के आदेश प्रहार कार्यकर्ता प्रवीण तायडे पर कभी भी हमला कर सकते है. जिसमें उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बच्चू कडू को प्रवीण तायडे ने 12 हजार मतों से पराजित किया था. किंतु प्रहार के कार्यकर्ताओं को पराजय पच नहीं रही.
बच्चू कडू गांव-गांव में मतदाताओं को धमकी दे रहे है. अब उन पर दबाव भी बना रहे है. साथ ही वॉट्सऐप और फेसबुक पर भी भे विधायक तायडे को गालीगलौच कर अश्लील भाषा का प्रयोग कर रहे है. इतना ही नहीं पिछली 29 व 30 दिसंबर की मध्य रात बहिरम यात्रा में यात्रियों का स्वागत करने विद्यमान विधायक तायडे द्वारा लगाए गए फलक भी फाडे गए और उस पर थुका भी गया. जिसकी शिकायत शिरजगांव पुलिस स्टेशन में दाखिल की गई. ऐसा निवेदन में कहा गया. निवेदन सौंपते समय अचलपुर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कुंदन यादव, अचलपुर तहसील ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काकड, चांदुर बाजार भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, पूर्व पार्षद रुपेश ढेपे के साथ सैकडों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.