अमरावती

बैंड कलाकारों को दुकान उपलब्ध कराएं

निगमायुक्त से ज्ञापन द्बारा की मांग

अमरावती/ दि. 21– बैंड कलाकारों को सुचारू व्यवसाय करने के लिए महापालिका की ओर से गुमठियां (खोके) उपलब्ध कराने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग लंबे समय से प्रलंबित है. ेकल फिर बैंड कलाकारों ने ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांग दोहराई. इस पर निगमायुक्त ने सकारात्मक सहमति दर्शायी.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उनका संगठन पिछले कई वर्षो से व्यवसाय के लिए जगह की मांग कर रहा है. परंतु अब तक सही जगह उपलब्ध नहीं कराई गई. बैंड बाजे बजाना मातंग समाज का पुश्तैनी व्यवसाय है. वे सडक किनारे अतिक्रमण कर अस्थायी रूप से दुकाने लगाते हुए अपना व्यवसाय करते है. इन्हें शासन की ओर से कभी मजबूत आधार नहीं मिला. वर्ष 2008-09 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने जगह उपलब्ध कराने के लिए महापालिका के रचना विभाग व नजूल विभाग को पत्र दिया था. लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे दुकान नहीं खरीद सकते. कमाई का अन्य कोई दुसरा साधन नहीं है. क्योंकि यह स्थिति को देखते हुए अस्थायी तौर पर महापालिका द्बारा गुमठिया उपलब्ध कराई जाए, ऐसी मांग की गई. ज्ञापन सौंपते समय सुरेश गवली, नामदेव खंडारे, रमेश खडसे, गुनाह खडसे, प्रभाकर तायडे, मनोहर सरकटे, साहबराव विखंडे, भगवंत डेरे समेत अन्य मातंग समाज के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button