अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसानों को तत्काल दें सौर पंप

विधायक पटेल की प्रबंधक से मांग

अमरावती/दि. 18 – मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने क्षेत्र के किसानों को सौर उर्जा पर चलनेवाले कृषि पंप देने की मांग महाउर्जा के प्रबंधक से की है. एक वर्ष बीतने पर भी यहां के किसानों को सौर उर्जा का लाभ नहीं मिलने की शिकायत उन्होंने निवेदन में की. पटेल ने कहा कि, मेलघाट के कई गावों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. ऐसे में सौर उर्जा लाइट और पंप की तत्काल मरम्मत की जानी चाहिए. बंद अवस्था में होने से किसानों को नुकसान होने की बात उन्होंने महावितरण अधिकारियों को बतलाई.
* किया भुगतान, पंप नहीं
विधायक पटेल ने निवेदन में कहा कि, बिजली कंपनी द्वारा सभी दस्तावेज एकत्र कर प्रस्ताव दिया गया. निर्धारित शुल्क भी अदा कर दिया गया है. डेढ साल होने को आया, फिर भी कंपनी की ओर से कृषि पंप नहीं दिए गए है. जबकि मेलघाट के कई गांवों में बिजली नहीं पहुंची है. ऐसे गांवों में सौर उर्जा पर आधारित पंप और लाइट लगाए गए है. वे खराब हो गए है, उनकी मरम्मत आवश्यक है. सौर लाइट खराब रहने अतिदुर्गम क्षेत्र के लोगों को अंधेरे में रातें बितानी पड रही है.

Related Articles

Back to top button