अमरावतीमहाराष्ट्र

दिव्यांग को दे इतवारा साइकिल स्टैण्ड में दुकान हेतु जगह

बाजार परवाना के चौहान पर कार्रवाई करें

* बाजार परवाना के चौहान पर कार्रवाई करें
* अपंग जनता दल की मांग
अमरावती/दि.27– अमरावती शहर के इतवारा बाजार परिसर के साइकिल स्टैण्ड में खाली पडी जगर पर दिव्यांग नासीर बेग नजीर बेग को चिकन शॉप हेतु जगह उपलब्ध कराए जाने की मांग अपंग जनता दल ने उठाई है.
गुरुवार को मनपा आयुक्त को सौंपे गए पत्र में संगठन की ओर से कहा गया कि इस विषय को लेकर कई बार मनपा आयुक्त को आंदोलन कर ज्ञापन भी सौंपा गया था. उस पर मनपा उपायुक्त ने बाजार परवाना विभाग के उदय चौहान को वस्तुस्थिती से अवगत करा कर समस्या हल करने की सूचना दी गई थी. किंतुु अभी तक इस पर किसी तरह का कोई अमल नहीं लाने से संगठन की ओर से गुरुवार को दोबारा मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर दिव्यांग नजीर बेग को दुकान हेतु जगह उपलब्ध कराए जाने की मांग की.वही आरोप भी लगाया कि बाजार परवाना विभाग अधीक्षक उदय चौहान इतवारा के कुछ लोगों से आर्थिक व्यवहार कर नजीर बेग को नाहक परेशान कर रहे हैं. वही ज्ञापन व्दारा चौहान पर अपंग हक्क अधिनियम 2016 नुसार कलम 12 के अनुसार अपराध दर्ज करने की मांग भी की गई. इस समय मयूर मेश्राम, धनश्री पतोकर, शेख रुस्तम, कांचन कुकडे, अनवर शाह, नासीर बेग, संदीप जयस्वाल, फारुक शाह, मो. राजिक, मो. इलियास सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button