अमरावती

गठाई कामगारों के लिए स्टॉल उपलब्ध करवाए

राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ की मांग

अमरावती/ दि. 27-अनुसूचित जाति के चर्मकार समाज के व्यक्तियों को समाज के प्रभाव में लाने के उद्देश्य से व उनके शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए समाज कल्याण विभाग द्बारा गठाई कामगारों को स्टॉल उपलब्ध करवाए जाते है. यह स्टॉल उन्हें शत प्रतिशत अनुदान पर दिए जाने की योजना है. किंतु जिले में अब भी 1750 गटाई स्टॉल प्रस्तावित है. जिनका विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया.
गठाई कामगारों को नये स्टॉल के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर उन्हें स्टॉल उपलब्ध करवाए. ऐसी मांग राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ द्बारा समाज कल्याण अधिकारी से की गई है. जिसमें चर्मकार महासंघ अमरावती द्बारा इस आशय का निवेदन सौंपा गया. निवेदन सौंपते समय राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के जिलाध्यक्ष निलेश जामठे, शिक्षक आघाडी जिलाध्यक्ष प्रा. गजानन वानरे, जिला सचिव विजय शेकोकार, उपाध्यक्ष जगदेव रेवसकर, अचलपुर तहसील अध्यक्ष मनोहर कोथलकर, जिला उपाध्यक्ष पाचखंडे, महेन्द्र चव्हाण उपस्थित थे.

Back to top button