धामणगांव को दें भरपूर बिजली, कानडे का करें ट्रांसफर
मुख्य अभियंता के पास पहुंची राकांपा

* सीएम और विधायक के नाम सैकडों लोगों के हस्ताक्षर युक्त निवेदन
अमरावती/दि.23– धामणगांव रेलवे में बार- बार खंडित हो रही बिजली आपूर्ति दुरूस्त करने और जूनियर इंजीनियर कानडे को ट्रांसफर करने की मांग लेकर कांग्रेस नेता आज यहां महावितरण के मुख्यालय में पहुंचे और मुख्य अभियंता को प्रदेश के उर्जा मंत्री के नाम निवेदन सौंपा. राकांपा तहसील अध्यक्ष दुर्गाबक्ष सिंह ठाकुर, मोहन सिंगवी, वसंतराव देशमुख आदि के नेतृत्व में धामणगांव के सैकडों नागरिकों के हस्ताक्षर युक्त निवेदन चीफ इंजीनियर को सौंपा गया. निवेदन की कॉपी क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड को भी दी गई. े
निवेदन में आरोप लगाया गया कि कनिष्ठ अभियंता कानडे के आनरे के बाद धामणगांव में बिजली संबंधी शिकायतें बढी है. बार- बार सप्लाई खंडित होती है. शिकायत करने पर भी कनिष्ठ अभियंता ध्यान नहीं देने का आरोप उन्होंने किया. कानडे के ट्रांसफर की मांग इस समय उठाई गई. निवेदन पर राजेश अग्रवाल, प्रथमेश बांते, राजेश देवतले, विजय सावलकर, अमोल ठाकरे, अरूण तिवाडे, नितिन बुधवानी, दिगंबर जिचकार, शंकर सेवानी, पुरूषोत्तम उधानी, प्रवीण काशीकर, मोहन कान्हेलकर, विजय कुकरेजा, नंदू घाडगे, मनोहर गोडबोले, हरिकसन सोनी, विजय शिंदे, सुंदरलाल हरवानी, मो. नाजिम शेख, नूर अहमद, जमील सैयद, नसीर पठान, नवाज शेख, गोपाल तिवारी, विजय साहू, देवकुमार ढाले, ईश्वर बुधलानी, धर्मदास बुधलानी, गोविंद आगरकर, विशाल लांजेवार, मुख्तार खान, महाराज होटल, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, गजानन उपरीकर, सुरेंद्र कांबले, दीपक वसु आदि अनेक के दस्तखत हैंं.