अमरावती /दि. 9– समाज के विशेष घटकों के व्यक्तियों के लिए सभी विभाग संवेदनशील और सहकार्य की भूमिका रखे तथा विशेष घटकों तक सभी सामाजिक सुरक्षा तथा लाभ पहुंचाने की दृष्टि से कार्यक्रम तथा मीडिया का प्रभावी रुप से इस्तमाल करें, ऐसा जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कहा.
जिलाधिकारी कटियार जिला एडस् प्रतिबंध व नियंत्रण कक्ष जिला सामान्य अस्पताल अंतर्गत चलाए जानेवाले कार्यक्रम की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में आयोजित एचआईवी नियंत्रण समिति की सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा की शुरुआत में आर्थिक वर्ष 2023-24 एचआईवी कार्यक्रम की समीक्षा पुस्तक का प्रकाशन किया गया. इस समय जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे उपस्थित थे. सभा में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जिला एडस् पखवाडे के उपलक्ष्य में अभियान की समीक्षा की गई. विश्व एडस् दिन के उपलक्ष्य में आयोजित विविध स्पर्धाओं के पुरस्कार का वितरण भी किया गया तथा जिले में कार्यरत एकात्मिक समुपदेशन व जांच केंद्रो के कामों की भी समीक्षा की गई.