अमरावतीमुख्य समाचार

अधिग्रहीत जमिन का उचित मुआवजा प्रदान करें

पाटिया गांववासियों की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/ दि.4- पाटिया लघु पाटबांधारे डूबीत क्षेत्र के किसानों की जमीन अधिग्रहीत की गई. जिलाधिकारी कार्यालय में मुआवजा को लेकर बैठक भी ली गई थी, मगर जमीन के बदले में कितना मुआवजा मिलेगा, यह बात अब तक स्पष्ट नहीं की गई. इसे देखते हुए प्रभावित किसानों को जमीन का उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ऐसी मांग को लेकर मौजा पाटिया निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपा ज्ञापन में गांववासियों ने बताया कि,भूमि संपादीत पुनर्वसन व पुनर्स्थापना करते समय उचित भरपाई मिलने व पारदर्शकता अधिकार अधिनियम 2013 की धारा 21 (1)(4) के तहत उन्हें नोटीस प्राप्त हुआ है. पाटिया गांव में 1 दिसंबर 2021 को चावडी के माध्यम से उपजिलाधिकारी ने सभा बुलाकर बाधित जमीन के किसानों के साथ चर्चा की. परंतु उन्होंने जमीन के क्षेत्रफल के मूल्य में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. संबंधित पत्र में किसान के रुप में उनके नाम दर्शाये गए है. मगर कई किसान इससे वंचित है. जिसे किसानों को फिक्र होने लगी है. इस बात को देखते हुए उचित न्याय देकर किसी तरह का नुकसान न इसी तरह की मांग करते हुए गांव के नंदकिशोर मावस्कर, श्याम सावलकर, कुंवरसा उईके, समलु कास्देकर, झांजू दारसिंबे, नंदलाल मावस्कर, दाजीलाल साकोम, सोमाजी पाठणकर, चुन्नु जामुनकर, पन्नुलाल साकोम, झालकु धुर्वे, रामसु दारसिंबे, राजेश सावलकर, रिंगा ठाकरे, हरिश्चंद मावस्कर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button