अमरावती

विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय में ही लसीकरण सुविधा उपलब्ध करे

लसीकरण पूर्ण किए जाने के बाद ही महाविद्यालय खोले जाए

  • सीनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई का कुलगुरू को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – देश में १८ वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए लसीकरण अभियान आगामी १ मई महाराष्ट्र दिन से शुरू हो रहा है. कोरोना के बढते प्रभाव को देखकर १८ वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों को लस मिलना आवश्यक है. विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखकर लसीकरण किया जाये. सभी परीक्षा देते समय एक भी विद्यार्थी कोरोना पॉजिटीव नहीं रहे इसका ध्यान रखा जाए तथा विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय में ही लसीकरण सुविधा उपलब्ध कर दी जाए.. विद्यार्थियों का लसीकरण पूरा होने के बाद ही महाविद्यालय खोले जाए. उसी प्रकार लसीकरण होने के बाद विद्यार्थियों का मानसिक समुपदेशन महाविद्यालय के मानसिक समुपदेशन केन्द्र की ओर से किया जाए, ऐसी मांग राज्यपाल सीनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई ने कुलगुरू को दिए गये निवेदन में की हैे. लसीकरण अभियान के लिए महाविद्यालय प्रशासन तथा सभी प्राचार्य सहयोग करने का आवाहन भी डॉ. गवई ने किया है. लसीकरण अभियान संबंध में कुलगुरू जिला प्रशासन को व स्वास्थ्य यंत्रणा को लसीकरण के लिए नियोजन करने के संबंध सूचना करे. जिससे विद्यार्थियों में संभ्रम नहीं होगा. डॉ. गवई की मांग का विद्यार्थी संगठन और पालको की ओर से स्वागत किया गया .

Related Articles

Back to top button