होमगार्ड कर्मचारियों को दे आधुनिक शस्त्रों का प्रशिक्षण

भाजपा पूर्व सैनिक आघाडी संयोजक मेजर राजेन्द्र बघेल की मांग

अमरावती/दि.2– महाराष्ट्र राज्य होमगार्ड सैनिकों को आधुनिक शस्त्र प्रशिक्षण देने, आरक्षित दंगा नियंत्रण पथक का प्रयोग पहले अमरावती में करने तथा महाराष्ट्र होमगार्ड कानून में संसोधन कर 365 दिन सेवा प्रदान करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को भाजपा पूर्व सैनिक आघाडी संयोजक मेजर राजेन्द्र सिंह बघेल ने निवेदन सौंपा.
बघेल ने निवेदन सौंपते हुए कहा कि कई अवसरों पर होमगार्ड कर्मचारी हाथ में डंडा लिए नागरिकों की रक्षा करने के लिए खडे रहते है. उसी तरह 26/11 जैसे हमलो में कई होमगार्ड कर्मचारी अपने प्राणों की आहुती देते है. ऐसे आधुनिक युग में जहां आतंकियों के हाथो में आधुनिक शस्त्र होते है. वही होमगार्ड कर्मचारी हाथों में डंडा लिए सेवा देते है. इसलिए होमगार्ड कर्मचारियों को आधुनिक शस्त्रों का प्रशिक्षण दिए जाने की मांग भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सैनिक आघाडी के संयोजक मेजर राजेन्द्र सिंह बघेल ने की है.

Back to top button