* विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दी आवश्यक सूचना
अमरावती /दि. 1– राजस्व प्रशासन यह राज्य शासन का चेहरा है. विविध विकास काम चलाने के साथ ही नागरिकों को दैनंदिन जीवन में आवश्यक रहनेवाले काम राजस्व विभाग के तरफ से किए जाते है. इस कारण आम नागरिकों का जीवन सुखी हो, ऐसा पारदर्शक प्रशासन चलाने का आवाहन पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किया.
जिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार 31 जनवरी को विभागीय समीक्षा बैठक ली गई. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. बैठक में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, डॉ. किरण पाटिल, पंकज आशिया, जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा आदि उपस्थित थे. पालकमंत्री बावनकुले ने आगे कहा कि, राजस्व प्रशासन के नागरिकों के दैनंदिन जीवन के काम तत्काल होने के लिए शासन के प्रयास है. नागरिकों को अच्छी सुविधा मिलने के लिए नए उपक्रम चलाना आवश्यक है. इसके लिए तहसील, जिला स्तर पर ध्यान केंद्रीत होना आवश्यक है. आगे राजस्व प्रशासन के सभी काम गुणवत्ता के मुताबिक होनेवाले है. काम करते समय आनेवाली समस्या और प्रश्न रखे जाने चाहिए, इस बाबत सकारात्मक निर्णय लिए जाएगे. राजस्व विभाग में भी कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल किया जानेवाला है. इस कारण अन्य राज्य के अच्छे उपक्रमों की जानकारी लेकर अपने राज्य में भी चलाए जाएंगे. दैनंदिन कामकाज में कल्पकता का इस्तेमाल किया गया तो उसकी निश्चित रुप से प्रशंसा की जाएगी और सुधार में सहयोग किया जाएगा. राज्य शासन द्वारा रेती के नियम घोषित किए गए है. इसको लेकर राजस्व प्रशासन के सभी लोगों को अभिप्राय देने के निर्देश भी उन्होंने दिए. प्रशासकीय यंत्रणा यह पूर्ण रुप से ग्रामस्तर पर कार्यरत रहती है. इस कारण अधिकारियों को आनेवाली समस्या को ध्यान में रख राजस्व कानून में आवश्यक सुधार किया जाएगा. इसके लिए सभी सुधार प्रस्तुत करें. राजस्व प्रशासन के पास रही गौण खनिज वसूली, अर्ध न्यायिक प्रकरण, महाराजस्व अभियान में आनेवाले उपक्रम, प्रलंबित केसेस में तीन माह में सुधार किए जाने की सूचना भी उन्होंने इस अवसर पर की.