ऑनलाइन रेलवे टिकट रिजर्वेशन में यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएं
सामाजिक कार्यकर्ता अमर गेही ने सांसद नवनीत राणा को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.8 – ऑनलाइन रेलवे टिकट रिजर्वेशन बुकिंग पर वेटिंग टिकट में उसी गाड़ी में यात्रा करने का पर्याय उपलब्ध कराने के लिए रेलवे मंत्री से आग्रह करने का अनुरोध सांसद नवनीत राणा से समाजसेवक अमर गेही ने किया है. इस बारे में उन्हें सौंपे गए ज्ञापन में रेलवे की कमियों की जानकारी देते हुए इससे यात्रियों को हो रही परेशानी के बारे में कहा गया है. द्वारकानाथ नगर निवासी अमर गेही ने बताया कि यात्री दो प्रकार से टिकट बना सकते हैं. इसमें पहले में यात्री रेलवे काउंटर पर जाकर रिजर्वेशन टिकट बनवाते हैं. इस तरह से बनाए टिकट को ऑफलाइन टिकट भी कहा जाता है. यह टिकट बनाते समय यदि वेटिंग में रहते हैं तथा अंतिम रिजर्वेशन चार्ट बनने के पश्चात भी यदि वेटिंग ही रहती है तो भी रिजर्वेशन रद्द नहीं होता और यात्री उसी गाड़ी में सफर कर सकता है.
दूसरे में यात्री द्वारा आरसीटीसी साफ्टवेयर एप द्वारा घर बैठे ही रिजर्वेशन टिकट बनाया जाता है. इसे ऑनलाईन रेलवे रिजर्वेशन कहा जाता है. यह टिकट बनाते समय यदि वेटिंग में रहते हैं तो अंतिम रिजर्वेशन चार्ट के बाद वेटिंग में रहने पर यात्री का रिजर्वेशन रद्द हो जाता है. वह उस टिकट पर यात्रा नहीं कर सकता. रेलवे टिकट का पैसा रिफंड हो जाता है. पैसे देने के बाद भी रेलवे से होने वाली दिक्कत पर उन्होंने चिंता व्यक्त की. रेलवे विभाग द्वारा एक ओर आधुनिकता का सहारा लिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट निकालने के बाद भी कन्फर्म नहीं होने के कारण टिकट रद्द होने से मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति को सुधारने हेतु पहल करने का आग्रह अमर गेही ने सांसद नवनीत राणा से किया है.