![Vantilator-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/04/Vantilator-Amravati-Mandal-780x470.jpg?x10455)
मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२१ – उपजिला अस्पताल में अतिदक्षता विभाग व वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करायी जाए ऐसी मांग शहर के जागरुक नागरिकों द्बारा की गई है. स्थानीय जागरुक नागरिकों ने युवा व्यापारी संघ के एड. आशीष टाकोडे के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन वैद्यकीय अधिकारी डॉ. कलसकर को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि मोर्शी तहसील में 104 गांवों का समावेश है. तहसील की जनसंख्या डेढ लाख से अधिक है.
शहर में उपजिला अस्पताल रहने के पश्चात भी यहां पर अत्यावश्यक सुविधाओं का अभाव है. डॉक्टर व तकनीकी कर्मचारियों की कमी है. अस्पताल में कोविड के मरीज भी है. जिसमें उपजिला अस्पताल में अतिदक्षता विभाग व वेंटिलेटर तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए ऐसा निवेदन में कहा गया. इस समय एड. आशीष टाकोडे सहित निखिल पुनसे, रुपेश कोलकर, प्रकाश कांबले, योगेश भागवत, निलेश समर्थ, ओमकार फंदे, देवेन्द्र समर्थ, शंकर चोरडे, गणेश कावल, निलेश जावरकर, शिव कपीले, निलेश ढवली, अविनाश गायकवाड उपस्थित थे.