अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

300 दिव्यांगो को कृत्रिम हाथ-पैर और कैलीपर प्रदान

भक्तिधाम में गेल इंडिया लिमीटेड, भारत विकास परिषद विकलांग पुनर्वसन केंद्र तथा जलाराम सत्संग मंडल व गुजराती समाज का आयोजन

अमरावती/दि. 3 – गेल इंडिया लिमीटेड की सीएसआर निधी अंतर्गत भारत विकास परिषद विकलांग पुनर्वसन केंद्र पुणे तथा जलाराम सत्संग मंडल व गुजराती समाज के संयुक्त तत्वावधान में आज बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम में आयोजित कार्यक्रम में 300 दिव्यांगो को अत्याधुनिक कृत्रिम मॉड्युलर हाथ-पैर और कैलीपर का नि:शुल्क वितरण किया.
भक्तिधाम के भव्य प्रांगण में सुबह 10.30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, गेल इंडिया लिमीटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीपक गुप्ता, नवभारत विकास परिषद पुणे के अध्यक्ष दत्ताजी चितले, गेल इंडिया लिमीटेड के डायरेक्टर महाजन, स्वतंत्र संचालक प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे, पूज्य शिवधारा आश्रम के संत श्री साई डॉ. संतोषदेव महाराज, गुजराती समाज व जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, विश्वस्त तथा विकलांग केंद्र प्रमुख विनय खटावकर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त कर इस उपक्रम की भूरी प्रशंसा की. अतिथियों के हाथो 300 दिव्यांगो को अत्याधुनिक कृत्रिम मॉड्युलर हाथ-पैर और कैलीपर नि:शुल्क लगाए गए. दिव्यांगो के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. कार्यक्रम का संचालन मायाताई अंबाडकर व हर्षदभाई उपाध्याय ने तथा आभार प्रदर्शन दिलीपभाई पोपट ने किया. कार्यक्रम में अमृतभाई पटेल, किरणभाई आडतिया, अनिलभाई पंड्या, जयेशभाई राजा, हसमुखभाई कारीया, राजूभाई आडतिया, सुरेशभाई राजा, लालचंदभाई गुप्ता, राजेंद्रभाई सोमाणी, मनीषभाई केला, किरीटभाई आडतिया, मणिकांतभाई दंड, किरीटभाई ठक्कर, गोविंदभाई पटेल, निलेशभाई लोहाणा, अशोकभाई आडतिया, जीतुभाई कारीया, रामप्रकाशभाई गिल्डा, प्रकाशभाई जसापरा, सिमेशभाई श्रॉफ, जयेशभाई सेठीया, रौनकभाई मेहता, प्रियेशभाई पोपट, हार्दिकभाई पटेल, तेजसभाई पोपट, मानवभाई मेहता, केतनभाई सेठीया, सुमीतभाई आडतिया, प्रणयभाई सेठ, जय जोतंगिया, सुमित आडतिया, ब्रिजेश वसानी, घनश्याम नाग्रेचा, अशोकभाई जोशी, पीयूष सेठीया सहित गुजराती समाज बंधू बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button