कसबेगव्हाण/प्रतिनिधि दि.२ – गर्मी की तीव्रता बढने लगी है. उसी के साथ अधिकांश क्षेत्र में पानी की समस्या निर्माण हो गई है. जानवरों को पानी की सुविधा के लिए कसबेगव्हाण के सरपंच शशिकांच मंगले व सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मचारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता मनोहरराव टेकाडे ने वर्ष २०१२ से बंद पड़े पानी के हौद को साफ करके जानवरों को पीने का पानी उपलब्ध कर दिया है
अकालग्रस्त क्षेत्रों में पानी कम पडऩे के कारण वहां का जलसंग्रह सूख गया है. गांव से कुछ दूरी पर पहाड़ उतारे पर है. गर्मी जैसे-जैसे बढऩे लगी है. वैसे सभी परिसर के तालाब, कुएं, पानी का संग्रह सूख गये है. इस पर उपाय के रूप में कसबेगव्हाण के शशिकांत मंगले ने साखरी रोड पर बंद पडे पानी के हौद को साफ करके जानवरों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराई है.
कसबेगव्हाण गांव में तीन जगह पर आवश्यकतानुसार वन्यजीव, पक्षी व ढोर जानवरों को पानी पीने की सुविधा के लिए हौद में रोज पानी देकर व्यवस्था की जाती है. तेज गर्मी में घुट भर पानी से सूुखे गले को ठंडा करने के लिए सभी जानवरों की रक्षा के लिए शशिकांत मंगले प्रयासरत है.