अमरावती

विकलांगों के लिए ई-मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई

प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेेके की मेहनत रंग लायी

अमरावती/ दि.10– राज्यमंत्री बच्चू कडू की संकल्पना है कि, विकलांग बांधवों को रोजगार कराने के लिए मनपा की 5 प्रतिशत निधि में से ई-मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई जाए, इस बात पर अमल करते हुए प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने लगातार प्रयास किये और आज अलिम नगर निवासी इमराउद्दन बुराउद्दीन व अहमदनगर निवासी गौतम श्यामराव बागडे नामक दो विकलांगों को ई-मोटरसाइकिल उपलब्ध कराकर उनके सामने रोजागार का नया आयाम निर्माण किया.
महानगर प्रमुख बंटी रामटेेके विकलांग बांधवों को ई-मोटरसाइकिल मिले, इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे ओैर प्रहार अपंग क्रांति के शहर उपाध्यक्ष नंदू वानखडे, शहर सचिव अजय तायडे को कहकर विकलांग बांधवों को साइकिल किस तरह मिले और उन तक कैसे पहुंचे इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था. लगातार प्रयास किये जाने से महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के मार्गदर्शन में विकलांग बांधवों को रोजगार दिलाने के लिए आज ई-मोटरसाइकिल प्रदान की गई. इस समय महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के अलावा संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, जिला महासचिव शेख अकबर, शहर महानगर संगठक मंगेश कविटकर, महानगर संगठक श्याम इंगले, शहर महासचिव अभिजित गोंडाणे, पंकज सुरडकर, युवक शहर अध्यक्ष श्याम कथे, विद्यार्थी अध्यक्ष वृषभ मोहोड, रावसाहब गोंडाणे, विक्रम जाधव, मंजू वानखडे, कुणाल खंडारे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button