चार माह की रुके हुए वेतन दिलाए
श्याम इंडो फैब प्रा. लि. के कर्मचारियों ने कामगार उपायुक्त से की मांग
अमरावती/दि.3– स्थानीय नांदगांव पेठ स्थित श्याम इंडो फैब प्रा.लि. नांदगांव पेठ कंपनी में वर्ष 2015 से कार्यरत कर्मचारियों को जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक कंपनी ने चार माह का वेतन नहीं दिए जाने से कर्मचारियों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. कर्मचारियों ने कामगार उपायुक्त से ज्ञापन सौंप कर कंपनी को मजदुरों का वेतन देने की मांग की गयी है.
आज सोमवार को कंपनी में काम करने वाले मंगेश रमेश नवले, अंकुश पुरुषोत्तम टोणे व निकेश अशोक श्रीखंडे के नेतृत्व में अन्य मजदुरों ने कामगार उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कहा कि जनवरी से अप्रैल तक काम करने के बावजूद भी कंपनी व्दारा मजदुरों को फाईनेंसियल दिक्कते बता कर चार महिने का वेतन नहीं दिया गया. जिसके कारण परिवार का उदर निर्वाह करने में परेशानी आ रही है. कर्मचारियों को 8 जून तक कंपनी व्दारा वेतन नहीं दिया गया तो वे सहपरिवार आंदोलन में बैठने की चेतावनी भी ज्ञापन में कामगार उपायुक्त को दी. इस समय रमेश नवले, अंकुश टोणे, निकेश श्रीखंडे, सौरभ खवले, वैभव खोडे, सैफ अली खान, मंगेश राठोड, धिरज गावंडे, समीर शेख, रवि वैद्य, राहुल जामोदकर, सौरव रहाटे, चेतन सावंत, मोहन मोलके, महेन्द्र सोनवणे, विकास भोरगडे, दिनेश थोरात सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे.